हिंदी शायरी

 
“लगने लगा प्यार अब उस हत तक गहरा
 कि चाहने लगी मैं उस हत तक
वो ग़म कि आसू भी जो मिले तुमसे
सोच में उल्चे वो मोती भी
शायद नसीब न हो कल मेरे कहने को”
 
“जलाते हैं सौ सौ दिए हर इक मंदिर में
फिर भी नहीं जला एक दिया
इस दिल के अंदेरे को मिटाओ को!”
 
“सवाल हर वक़्त मेरे नसीब में
जवाब हर पल तेरे इंतज़ार में
पाना हर वक़्त मेरे ख्याल में
और खोना हर रोज़ तेरे उसूलों में”
 
“मोहब्बत का रंग जाता है कभी ज़िन्दगी से
पर इसके खुशबू नहीं
एक पुराणी किताब में रखा
मुरछाया ग़ुलाब जैसा…….”
 
“खिलेगा कोई रंग फिर मेरी बाग़ में
उठेगा कोई तराना फिर मेरे वीराने में
फैलेगा कोई खुशबू फिर मेरे ख़यालों में
और मिलेगा कोई जवाब मेरे सब सवालों को
।”
 
“अगर थम जाए वक़्त यहां
इस एक पल की ख़ामोशी में
कुछ तो होती मेरे अपने
एक पल ही सही एक सास ही सही”
 
“हज़ारों में लौटे हैं कल की परछाईयाँ
और हज़ारों में होगा फिर कल की नज़दीकियाँ
पर होता जब बस एक ही ‘आज’
क्यों न जियो इसे पूरी मज़ा से  ।”
 
“वो बेबस आँखों की कसूर ही क्या
जो है धक्की लंबी इंतज़ार से  “
 
“सपने भी हकीकत में बदलते हैं कभी कभी
सब कुछ तो नहीं
थोड़ा ही सही …….🦋🦋🌈🌈
 
“कोई नहीं था मेरे आवाज़ सुनने वाला
जब तक मेरी शब्द तुम से टकराये”
 
“अपने प्यारे कभी अजनबी सा बदलता है…
जब अपना कोई हमें बस सपना बनाता है ॥”
 
“हर प्यार अदूरा नहीं होता
हर ख्वाब पूरा नहीं होता
हर रात काला नहीं होता
और हर दिल को प्यार –
ज़रुरत नहीं होता…..॥”
 
“तुम्ही से बतानी है
दिल की सारी बातें
और कोई से नहीं |
बस तुम आओ एक बार
पूछो मुझसे सौ सवाल
दे दूँगी जवाब हज़ार || 💫💕🤗”
 
“जानकार भी अनजान रहना पड़ता है जब
अपना कोई बस सपना बनाता हमें ॥”
 
“पहेलियाँ मत बुचावो
हे बादल अब तो तू बरसा
सावन के आने का इंतज़ार मत कर तू
आकर भीग दे सूखे इन हरियाली को
भर दे नयी जीवन
मुरचाये इन कलियों में”

“तुम अगर नहीं आये
तो मैं रूठकर चली जाऊंगी
ये मत समझना मनाओगे –
हर एक बार कि तरह
मेरा दिल अगर टूट गया
फिर एक बार
शायद मैं नहीं रहूंगी
तुम्हे संभालने के लिए”

“सागर बनके आ
या हवा जैसे
पर आना ज़रूर”

“बरस जाते हैं बरसों बरसात जैसे
कब तक छुपोगे तुम उन बादलों के पीछे” 

“जब हम तुम मिलेंगे पहली बार
होंठ तो खामोश होंगे ज़रूर
और आँसू भरे नैन बातें करे कैसे?💕💕💫💫”
 
“सब लोगों को अपनों का प्यार भी नसीब नहीं होता
चाँदी और सोने की कीमत –
आँसुओ से ज़्यादा होता है कभी कभी |
माली की नज़र में हर एक फूल एक जैसा नहीं
कुछ रंग को भाये नज़र
कुछ रंग कभी नहीं ||”
 
“चाँद और सूरज एक साथ खो दी मैंने 💔
बस एक दूटा तारा अकेला रह गया”
 
“चाँद खो दी मैंने
और सूरज भी गुम हो गया
बस एक दूटा तारा अकेला रह गया था –
मेरे आसमान में
वो भी अब गिर रहा है 🌠”
 

“मेरा दिल चुराकर तुम चले गए
तुम्हारे दिल मैं कैसे तोड़ दूँ
दर्द तो मुझे भी होगा ना
आखिर मेरा दिल अब तो –
तुमसे ही जुड़ा है”

“जो अधूरापन मुझमें रह गया हो
तुम पूरा करने की कोशिश करो
और जो तुझमें अधूरा हो
मैं भी जुड़ने की कोशिश करूँ
और बनते हैं हम दोनों
आधा चाँद से पूरा🌝💕💕”
 
“वो सूरज तो अब चाँद बन गया
फिर भी मेरे पास,
मेरे साथ
मेरे आसमान में”
 
“एक दुसरे को जान्ने के लिए
कोई तो कहानी चाहिए, एक जैसा”
 
“तुम बादल बनके आओ
बारिश बनके आओ
हवा या चांदनी
बस आते रहो✨🌈🦋🤗❣️”
 
“जितने करीब हम लोगों को लाते हैं
उतना दूर वो हमें रख लेते हैं”
 
“अपने दिल की बात नहीं बोलिये उन लोगों से
जो दिल का ख्याल करना नहीं जानता हो”
 
“जैसे मैं आती हूँ तुमको मनाने
बारिश बनके,
तुम भी आओ एक बार |
अगर गुस्सा है मुझपर
तो बरसो गर्जन और बिजली बनके
पर न तड़पाओ मुझे
काला बादल बनके
बिन बरसे,
अपने आपको सताकर ||⛈️⚡️🤗💕”
 
“हम उन छोड़नेवालों में से नहीं है
मरते दम तक साथ लड़ेंगे तुम्हारे लिए
साथ रहेंगे हमेशा साया बनके
तुम हमें देखें या न देखें”
 
“मुझे हसना है तो तेरे साथ
रोना है तो तेरे संग
कुछ एहसास होगा तो बस तेरे लिए
कुछ बयान करुँ तो होगा बस तेरे सामने
कुछ आशा जो बाकी रह गया हो
वो भी होगा बस तेरे साथ पूरा
किस हद तक छुपाऊँ मैं सच्चाई को
कि तुम ही हो अब मेरे सब कुछ
ए मेरे प्यारे दोस्त🥰🤗💕✨”
 
“प्यार छुपाके रखना आसान नहीं
पर उससे भी मुश्किल होता है कभी कभी
बढ़ते प्यार को काबू में रखना
जब आग बराबर लगी हो तब
बीच में छोड़ भी नहीं सकते
सौ मुश्किलें का सामना भी होगा II
जब इज़हार हो जाए
दबी खामोशियों को छुपाना भी मुश्किल
क्या भीतर चल रही है
बयान भी नहीं कर सकते II”
 
“आदत है मुझे सन्देश भेजना का
हर रात को, प्यार में लिपडे
ये सोचके, शायद तुम देखे
आज तो सन्देश के साथ
कुछ मशवरे भी भेजी
बादल के हाथ
ख़ुशी है की तुम्हें मिल गया”
 
“धागा कितना भी सुन्दर क्यों न हो
टुट गया तो वापस जोड़ नहीं सकते
बस वो बिखरे मोती समेटकर
यादों की तरह रख सकते हैं”
 
“पैग़ाम भेजती हूँ हर रात को
ये सोचके तुम भी इसके इंतज़ार में होंगे
जो ज़ुबान से नहीं कह सकती
बयान करती है मेरे दिल की बात
कुछ तो बोलो
तुम्हे अच्छा लगा या नहीं..।।”
 
“पूछ नहीं सकती
बता नहीं सकती
कुछ दर्द के रंग तो ऐसे ही है”
 
“देर से आना
पर ज़रूर आना
दो शब्द भी बोलदे
चलेगा …..😁💫💥”
 
झूठ बोलकर ही सही
आओ कभी कभी मेरे पास
इन खामोशियों से अच्छा…
कुछ तो बात करो मुझसे….”
 
“इतने करीब थे हम दोनों कि
एक दूजे के धड़कन पकड़ते थे
फिर अचानक
समय ने करवट ले लिया
हमारा प्यार नहीं बदला
बस गहरा हो गया
सिर्फ मौसम बदल गया
दिखनेवाले रंग बदल गए
बस इंतज़ार है उस पल का
जब मौसम एक बार फिर
करवट बदले,
बीते कल लौट जाए
कुछ नए रंग भी शामिल करें 💫🌈🦋❤️”
 
“मजबूर है हर कोई,
एक न एक वजा से
अपने समस्या –
हर किसी से बोल नहीं पाते
फिर भी अगर तुम्हे लगे
कि वो तकलीफ में है,
वजा न पूछो,
बस साथ रहो”
 
“तुम दूर ज़रूर हो
पर नज़र के सामने|
पता नहीं क्या जूनून
सवार हो जाता है
जब तुम हटते हो
मेरी नज़र से,
मुझे सताने के लिए,
मुझे रुलाने के लिए|
लगता है जैसे
सांस ही रुक गया हो|
कुछ भी गलती हो जाए मुझसे
बरसो बिजली के साथ
पर हट मत जाना
मेरे नज़र के सामने से
आज वादा करो मुझसे ||😌💕💫🤗”
 
“रात के अंधेरे में,
चाँद जब तुम्हारे हाथ थामा
क्या तुमने उसका चेहरा देखा?
जब तुम दोनों रात भर साथ चले
क्या तुमने अंधेरे में चाँद का आँसू देखा?
अगर वो किसी और की होती
तो क्या वो हर रात आती
तुम्हारी चौखट पे?
अकेली थी चाँद हमेशा से
सुबह का भरोसा भी उड़ गया था
उसकी सुबह शुरू होती
तुम्हारे रात के अंधेरे में
तुम्हारे हाथ थामकर
जब साथ चले तो!
सच है, न तुम पूछा न हम
रिस्ता क्या हमारा
बस सोचकर चले हम दोनों
जहां तक साथ है
वहां तक चलेंगे हम”
 
“असली कहानियां तो सुरु होती है –
मरने के बाद, बिलकुल एक अलग दुनिया में
कभी इंसान खुद मर जाता है, कभी एक हिस्सा
कभी पूरे मिट जाते हैं,
कभी तो आधा आधा”
 
“वक़्त गुसार जाते हैं….
बस हम ही ठहर जाते हैं
उस बीते हुए वक़्त को
लौटने की इंतज़ार में,
कभी एक या दो पल में अटकर
सब यादें समेटकर,
किसी लम्हे को दोहराने की
प्रतीक्षा लेकर
हमेशा के लिए, कभी कभी”
 
“लोगों में बुराई ढूंडना सरल है
और अच्छाई ढूंडना बहुत कठिन
ये आप पर निर्भर करता है
आपको क्या चाहिए….
आप जो ढूंडेंगे, मिल जाएगा
दुख है….
आजकल लोग अधिक –
सरल दिशा ही चुनते हैं”
 
“तुम्हारे लिए आये…..
रस्ते में अगर
तुम मिल जाए
तो छोड़ दूँ क्या”

Image source: Pixabay

 
(Visited 309 times, 1 visits today)

Sandy

A freelance writer and blogger by profession since October 2011, interested in writing over a wide range of topics. Hope you enjoy my writings. I belong to one of the beautiful places of the world, Kerala, nicknamed as 'God's own country'.

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: